Jobs

Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025: 7वी पास के लिए सुनहरा मौका, होम गार्ड के पदों पर भर्ती

दोस्तों अगर आप भी 7वी पास है और चाहते है एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है, क्युकी Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025 के तहत झारखण्ड के रांची में युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया रहा है। Ranchi Home Guard Vacancy 2025 के तहत पुरे 1614 पदों पर भर्ती निकला गया है। यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए निकली गयी है।

इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025 से जूरी सभी जरुरी बाते और कैसे करना है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन इन सभी चीज़ के बारे में बिस्तार से बताया गया है, इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आवेदन करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो।

Name Of Organizationझारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी , राँची
Article NameJharkhand Home Guard New Recruitment 2025
Total Post 1614
Application ModeOnline
Official WebsiteClick Here

जो भी छात्र इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है, और Jharkhand Home Guard Recruitment Notification 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसे एक बार जरुर देख ले। Notification डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे तुरंत डाउनलोड कर सकते है।

इस भर्ती में कुल पद 1614 निर्धारित किये गए है जिसमे इसमें ग्रामीण गृह रक्षक के लिए 1276 पद और शहरी गृह रक्षक के लिए 338 पद निर्धारित किए गए हैं।

  • सहरी के लिए – उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ग्रामीण के लिए – उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • और आप रांची के अस्थाई निवासी होने चाहिए।
न्यूनतम आयु19 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

Read Also: BPSC TRE 4.0 Notification 2025 Latest Update: Online Apply (Soon) , Know Complete Details?

Notification Date22 May
Online Application Start15 june
Last Date30 June
Admit Card IssueSoon

अगर आप Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025 के पोस्ट के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ निचे ग्रामीण और शहरी दोनों छेत्र जितना पोस्ट है उसकी पूरी लिस्ट निचे दिया गया है-

Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025
All Catogery200/
Payment ProcessOnline

आगर आप भी Ranchi Home Guard Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे है तो आपको अब कही बहार जाने की जरुरत नही है, आप इसे खुद से घर बैठे कर सकते, आवेदन करने के लिए निचे इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिसे ध्यान से समझे-

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पे आना होगा, वैसे इसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
  • यहाँ पे आने के बाद आपको Ranchi Home Guard Vacancy 2025 वाला लिंक मिलेगा, उसपे क्लिक करना होगा होगा (लिंक 15 जून से सक्रिय कर दिया जायेगा)
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल के आ जायेगा, जिसे आप बिलकुल ध्यान से भर लिगियेगा
  • फिर सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से स्कैन कर के अपलोड कर दीजियेगा।
  • उसके बाद पेमेंट कर के फाइनल सबमिट कर के Application Slip को प्रिंट कर के अपने पास रख लेना है।

बस इस तरीके को फॉलो कर के आप ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे कर सकते है।

Direct Link To Apply FormClick Here (Soon)
Download NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here

हमने इस आर्टिकल में Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025 के बारे में सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है, और साथ ही साथ Ranchi Home Guard Vacancy 2025 के पोस्ट के बारे में भी डिटेल में बताया है, जिससे आप अच्छे से पढ़े ताकि आपको इस वकेंसी की सभीन जानकारी अच्छे से मालूम हो जाये। हमें उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी।

FAQs Related To Jharkhand Home Guard New Recruitment 2025

Q1. रांची में होमगार्ड की भर्ती कब से चालू हो रही है?

15 June 2025

Q2. इस भर्ती के लिए फिजिकल क्या है?

Category– General / EWS/OBC

Height (Cm)– 162 (ST/SC- 157)

Chest (Cm)– 79 (ST/SC- 76)

All Female Height – 148

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *